नोकिया 9 की असली फोटो लीक, एक साथ मिलेंगे 5 कैमरे और गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन
एचएमडी ग्लोबल के अपकमिंग फ्लैगशिप नोकिया 9 के बारे में पिछले साल से ही खबरें आ रही हैं और एक बार फिर से नोकिया 9 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नोकिया 9 के पीछे यानि रियर पैनल पर 5 कैमरे और फ्रंट में 1 कैमरा होगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पांच में तीन कैमरे कार्ल Zeiss ब्रांड के सेंसर वाले होंगे और एक कैमरा फ्लैश वाला और अन्य दो कटआउट के लिए इस्तेमाल होगा। नोकिया 9 की फोटो चीन में ITHome के फोरम पेज से लीक हुई है। नोकिया 9 का मॉडल TA-1094 है।
लीक फोटो के मुताबिक नोकिया 9 की डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में हो सकता है कि कंपनी केवल फेस अनलॉक के साथ ही नोकिया 9 को लांच करे या फिर फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाए। एक संभावना यह भी है कि नोकिया 9 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिले। पहले खबर थी कि 2018 के मध्य में नोकिया 9 को लांच किया जाएगा, वहीं अब हो रही देरी को लेकर बताया जा रहा है कि कैमरा सेटअप में कोई दिक्कत आ रही है। ऐसे में अब साल 2019 की शुरुआत में नोकिया 9 की लांचिंग की उम्मीद की जा सकती है।
नोकिया 9 के फीचर्स
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक 6.01 इंच की डिस्प्ले होगी और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड वन, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Courtesy :-
नोकिया 9 के फीचर्स
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक 6.01 इंच की डिस्प्ले होगी और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड वन, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Courtesy :-
No comments