अपने एंड्रायड डिवाइस के डाटा का इस तरह से लें पूरा बैकअप
इन तरीकों से आप अपने एंड्रायड डिवाइस का पूरा बैकअप ले सकते हैं
स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन में ऐसे कई जरूरी चीजें होती है जो आपके काम को आसान बनाती है। वहीं, अगर आपका स्मार्टफोन खो जाएं या चोरी हो जाएं तो फोन में मौजूद डाटा की चिंता सबसे पहले होती है। मौजूदा समय में एंड्रायड स्मार्टफोन का बैकअप लेना कोई मुश्किल बात नहीं है। ज्यादातर फोन ऑटोमेटिक बैकअप ले लेते है या फोन को रोज Sync कर करके उसका बैकअप ले सकते हैं। फोन के डाटा बैकअप को अपने स्मार्टफोन के जरिए ही सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एप की भी जरुरत नहीं होगी।
सामान्य सेटिंग्स और वरीयताएं:
किसी भी नए स्मार्टफोन को शुरू करते वक्त सबसे पहले फोन को आपके प्राइमरी गूगल अकाउंट से साइनइन किया जाता है। यह एक जरूरी स्टेप होता क्योंकि यही एक मात्र एक ऐसा अकाउंट होता है जो आपके फोन के सभी डाटा का ऑटोमेटिक बैकअप रखता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में बैकअप में जाएं। वहां आप अपनी इच्छानुसार किसी भी डाटा का बैकअप ले सकते हैं। बैकअप में आप एप डाटा, कॉल हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट, मैसेज, जीमेल और कैलेंडर समेत कई चीजों के डाटा बैकअप ले सकते हैं। इससे यूजर को यह फायदा होता है कि अगर वो पुराने फोन को छोड़ नए एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल अकाउंट के जरिए आपका पुराना डाटा नए फोन में रिस्टोर हो जाएगा।
एप्स और एप डाटा:
प्ले स्टोर से डाउनलोड किए उस सभी एप्स की लिस्ट गूगल के सर्वर से sync होती है जिन्हें आपने डाउनलोड किया है। इसके साथ ही जब आप पहली बार अपने नए फोन से साइन इन करते हो आपको उन सभी एप्लिकेशंस को रिस्टोर करने का मौका मिलता है। अगर आपके अकाउंट से एक से अधिक एंड्रायड डिवाइस एक्टिव हैं तो आप जिस डिवाइस का सोर्स के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं उसका चुनाव कर सकेंगे।
इसके अलावा, एंड्रायड डिवाइस का बैकअप लेने के लिए आप कुछ दूसरे एप्स का भी सहारा ले सकते हैं। इन एप्स की मदद से आप मिनटों में फोन में मौजूद सभी डाटा का बैकअप पीसी, क्लाउड या फिर एसडी कार्ड में ले सकते हैं।
इसके अलावा, एंड्रायड डिवाइस का बैकअप लेने के लिए आप कुछ दूसरे एप्स का भी सहारा ले सकते हैं। इन एप्स की मदद से आप मिनटों में फोन में मौजूद सभी डाटा का बैकअप पीसी, क्लाउड या फिर एसडी कार्ड में ले सकते हैं।
कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और ईमेल:
आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और ईमेल का भी बैकअप ले सकते हैं। क्योंकि अभी के समय में कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और ईमेल आईक्लाउड से कनेक्ट रहते हैं जो ऑटोमेटिक आपके कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और ईमेल का बैकअप रखता है। यानि की आपको अलग से इन चीजों का बैकअप लेने की जरुरत नहीं होती है।
गूगल के खुद के ईमेल और कैलेंडर एप्स, जैसे कि जीमेल और गूगल कैलेंडर, दोनों ज्यादातर एंड्रायड फोन में प्री-इंस्टॉल होते हैं और डिफॉल्ट रूप से गूगल के सर्वर के साथ डाटा डाउनलोड करने के लिए आसानी से उपलब्ध होते हैं। लेकिन ये एक्सचेंज और दूसरे अकाउंट के साथ भी काम कर सकते हैं।
गूगल के खुद के ईमेल और कैलेंडर एप्स, जैसे कि जीमेल और गूगल कैलेंडर, दोनों ज्यादातर एंड्रायड फोन में प्री-इंस्टॉल होते हैं और डिफॉल्ट रूप से गूगल के सर्वर के साथ डाटा डाउनलोड करने के लिए आसानी से उपलब्ध होते हैं। लेकिन ये एक्सचेंज और दूसरे अकाउंट के साथ भी काम कर सकते हैं।
फोटोज और म्यूजिक:
एंड्रायड डिवाइस में फोटो का बैकअप भी रख सकते हैं। एंड्रायड डिवाइस में ऑटोमेटिक डाटा के दौरान फोन में मौजूद सभी फोटोज के बैकअप अपने आप सेव हो जाते हैं। ज्यादातर एंड्रायड फोन्स फोटो एप्स और गूगल ड्राइव सेटिंग के साथ आते हैं। इसके जरिए भी आप अपने फोटोज और वीडियो का बैकअप ले सकते हैं। इसके अलावा, फोटो एप्लिकेशन की सेटिंग में यूजर को ऑटो अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, जो कि रोज आपको फोन का बैकअप रखता है। इसके अलावा एंड्रायड स्मार्टफोन में मौजूद गूगल फोटोज एप के जरिए भी आप अपनी तस्वीरों और वीडियों का बैकअप ले रख सकते हैं।
इसी तरह एंड्रायड फोन में गूगल म्यूजिक एप में मौजूद होता है जिसमें आप अपने गानों के कलेक्शन को सेव रख सकते हैं।
No comments