Header Ads

  • Breaking News

    जियो ने पेश किया सेलिब्रेशन पैक, हर रोज रात को 12 बजे 2 जीबी डाटा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

    रिलायंस जियो दूसरी सालगिरह मना रहा है और इस खास मौके पर जियो जहां अपने सभी ग्राहकों को कैडबरी के 5 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले चॉकलेट पर 1 जीबी डाटा दे रहा है, वहीं कंपनी ने दूसरा प्लान भी पेश किया है जिसका नाम जियो सेलिब्रेशन पैक पेश किया है जिसके तहत सभी एक्टिव ग्राहकों को जियो फ्री में 10 जीबी डाटा दे रहा है। बता दें कि साल 2016 में जियो लांच हुआ था और इन दो वर्षों दौरान भारत में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल 20 करोड़ गीगाबाइट (जीबी) से बढ़ कर करीब 370 करोड़ जीबी तक पहुंच गया। इसका मुख्य वजह मोबाइल डाटा का सस्ता होना बताया जा रहा है। 

    रोज कैसे मिलेगा फ्री में 2 जीबी डाटा


    सालगिरह के खास मौक पर जियो अपने ग्राहकों को रोज 2 जीबी डाटा दे रहा है। यह डाटा 11 सितंबर तक मिलेगा। यानि यह ऑफर सिर्फ 11 सितंबर तक ही है। इसकी शुरुआत आज यानि 7 सितंबर से हुई है। ऐसे में 5 दिनों में आपको कुल 10 जीबी डाटा मिलेगा। हर रोज रात को 12 बजे 2 जीबी डाटा आपके अकाउंट में आ जाएगा। इस ऑफर के बारे में जानकारी आप अपने माय जियो एप से भी ले सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको यह फ्री डाटा मिल रहा है या नहीं तो आप माय जियो एप में माय प्लान सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।


    बता दें कि इससे अलावा जियो अपने ग्राहकों को 1 जीबी 4जी डाटा फ्री में दे रही है। अगर आपको भी 1जीबी फ्री डाटा लेना है तो आपको कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदना होगा। यह ऑफर 5 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ मिल रहा है। चॉकलेट खाने के बाद आपको उसके खाली पैकेट (रैपर) को स्कैन करके 1 जीबी फ्री डाटा ले लेना है।


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad