Header Ads

  • Breaking News

    कैसे ऑटो स्टार्ट प्रोग्राम को बंद करें

    कही बार ऐसा होता होगा की आपने आप कहि बार प्रोग्राम अपने आप चालू  (ऑटो स्टार्ट “auto start”) हो जाते हैं जिन प्रोग्राम की हमको जरोत नहीं होती वो अपने आप चालू हो जाते हैं। इंटरनेट से  कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो कही बार ऐसे सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाते हैं जिनसे कही बार कंप्यूटर हैंग होने लग जाता हैं और आप किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर सही करवाते हो जिससे आपका टाइम और पैसे खर्च होते हैं इससे अच्छ ये हैं की आप हीं इन प्रोग्राम को बंद करें।

    ऑटो स्टार्ट प्रोग्राम को बंद करें ?

    ऑटो स्टार्ट प्रोग्राम को बंद करना बहोत आसान हैं बस आप को पता होना चाहिए की कौंसा प्रोग्राम बंद करना हैं कही आपसे कोई और प्रोग्राम बंद नहीं हो जाये हा आप आपको डरने की जरोत नहीं जिन प्रोग्राम को आप बंद करोगे वो वापस चालू भी हो सकते हैं।

    विंडोज 8, 8.1, 10 में प्रोग्राम को बंद करना।

    ऑटो स्टार्ट प्रोग्राम को बंद करने के लिए।
    1. सबसे पहले आप टास्क मैनेजर ओपन करें।
    2. अब आप “Start – up” मेन्यू को सलेक्ट करें।
    3. जो भी प्रोग्राम आपको बंद कारन हैं वो सलेक्ट करके निचे डिसएबल (Disable) बटन पर क्लिक करें।
    अब आप कंप्यूटर रीस्टार्ट (restart) करले अबवो प्रोग्राम बंद हो गया होगा।

    विंडोज 7, vista, xp में प्रोग्राम को बंद करना।

    विंडोज 7, vista, xp ऑटो स्टार्ट प्रोग्राम को बंद करने के लिए।
    1.  आप सबसे पहले विंडोज बटन और R बटन दबाए अब रन प्रोग्राम में टेक्स्ट बॉक्स में “msconfing ” लिखे और निचे “ok” बटन पर क्लिक करें।
    2. अब आप “Start – up” मेन्यू को सलेक्ट करें।
    3. जो भी प्रोग्राम आपको बंद कारन हैं वो सलेक्ट करके राइट क्लिक करें और डिसएबल (Disable) पर क्लिक करें।
    4. अब आप “ok” बटन पर क्लिक करें।
    अब आप कंप्यूटर रीस्टार्ट (restart) करले अबवो प्रोग्राम बंद हो गया होगा।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad