Header Ads

  • Breaking News

    व्हाट्सएप से चैट्स से लेकर फोटोज तक डाटा सेव करने के लिए तुरंत फॉलो करें ये स्टेप्स

    व्हाट्सएप को 1.5 बिलियन लोगों द्वारा मासिक तौर से इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह यूजर्स के पास चैट, पिक्चर्स और वीडियोज समेत काफी डाटा इकठ्ठा हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप यह एप गूगल के साथ बैकअप के लिए काम करती है। यह यूजर्स के नजरिये से अच्छी और बुरी खबर दोनों ही है। अच्छी खबर यह है की गूगल ने व्हाट्सएप यूजर्स को उनका डाटा बैकअप करने के लिए अनुमति दे दी है। हालांकि इसकी सीमा 15GB है। यूजर्स 15GB से अधिक डाटा बैकअप फ्री में नहीं कर सकते। बुरी खबर यह है की बैकअप की इस नई बात से ऐसा हो सकता है की पुराना डाटा चला जाए। तो अगर आपने अकाउंट बैक-अप नहीं लिया तो हो सकता है की आपका सारा डाटा चला जाए।

    क्या है व्हाट्सएप और गूगल के बीच की डील?
    व्हाट्सएप और गूगल के बीच हुई नई डील का मतलब है की आपकी सारी चैट्स, पिक्चर्स, वीडियोज और ऑडियो फाइल्स गूगल ड्राइव स्पेस में बिना कसी शुल्क के बैकअप हो जाएंगी। अगर आपने एक साल से ज्यादा समय से अपना अकाउंट बैकअप नहीं किया है तो 12 नवम्बर से पुराना सभी डाटा डिलीट हो जाएगा। गूगल ने यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट्स मैन्युअली बैकअप करने की राय दी है।

    व्हाट्सएप को मैन्युअली कैसे करें बैकअप?

    सबसे पहले, यह ध्यान रखें की आपके फोन पर गूगल ड्राइव सेटअप हुआ हो।
    इसके बाद व्हाट्सएप में मेन्यू में जाएं, फिर चैट्स और उसके बाद चैट बैकअप पर जाएं।
    इसके तहत बैकअप को सेलेक्ट करें और अपने आप गूगल ड्राइव में सब कुछ बैकअप होने लगेगा।
    इस बात का भी ध्यान रखें की अधिकतर व्हाट्सएप अकाउंट्स का सिर्फ वाई-फाई पर बैकअप लिया जा सकेगा तो देख लें की इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले आप वाई-फाई से कनेक्टेड हो।
    x

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad