गूगल ने हाल ही में GMAIL को रीडिजाइन करने के साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर को एड किया है जिससे आप बिना इंटरनेट के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
ईमेल सर्विस के मामले में GMAIL इस समय सबसे पॉपुलर और बड़ा नाम बन चुका है. अब जैसे-जैसे आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे GMAIL यूजर्स की संख्या भी आसमान छू रही है. ऐसे में GMAIL इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि वे अब बिना इंटरनेट के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां अब आपको GMAIL का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो आइए जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के कैसे GMAIL का इस्तेमाल कर सकते हैं...
बता दें कि, गूगल ने हाल ही में GMAIL को रीडिजाइन करने के साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर को एड किया है. जिससे GMAIL को बिना इंटरनेट से भी ओपन किया जा सकता है. इस नए फीचर के तहत आप इंटरनेट न होने पर भी अपने मेल को पढ़ सकते हैं. यूजर्स नए मेल रिसीव कर सकते हैं, यहां तक की मेल्स को डिलीट भी कर सकते हैं और तो और इससे आप किसी को मेल भी भेज सकते हैं.
यदि आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले इसके लिए Chrome Browser का वर्जन 61 को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको GMAIL के टॉप राइट साइड में जाकर gear-like Settings को क्लिक करना होगा.
gear-like Settings में जाने के बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू पर जाना होगा और वहां आपको Settings ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको मेन्यू बार के ऑफलाइन ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते एक अलग विंडो ओपन होगी जो एक प्रॉम्प्ट मैसेज पूछेगी.
नए विंडो पर क्लिक करते ही आप क्रोम वेबस्टोर पर पहुंच जाएंगे. अब आपको क्रोम वेबस्टोर पर फ्री बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से GMAIL ऑफलाइन ऐप इंस्टॉल होने से पहले एक बार और मैसेज डिस्प्ले करेगा. फिर आपके OK क्लिक करते ही GMAIL ऑफलाइन ऐप आपके सिस्टम पर इंस्टॉल हो जाएगा. इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी GMAIL का इस्तेमाल कर सकेंगे.
No comments