Header Ads

  • Breaking News

    ये ऐप इंडियन में लहजे पढ़कर सुनाएगा, व्हाट्सऐप या फेसबुक के मैसेजेस

    स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद वह खुद-ब-खुद आपके मैसेज या सिलेक्टेड टेक्स्ट पढ़कर सुना देगा।

    कई बार हमारे पास कोई ऐसा मैसेज या टेक्स्ट होता जिसे पढ़ना बहुत जरूरी होता है, लेकिन टेक्स्ट बड़ा और लेंथी होने के कारण हम उसे पढ़ना नहीं चाहते। इसलिए यहां पर हम एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद वह खुद-ब-खुद आपके मैसेज या सिलेक्टेड टेक्स्ट पढ़कर सुना देगा। इसकी खास बात यह है कि यह ऐप हिन्दी के टेक्स्ट को बिल्कुल इंडियन लहजे में सुनाता है।



    ये है इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका:
         

    स्टेप्सतरीका
    स्टेप 1सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर T2S: Text to Voice - Read Aloud नाम का ऐप इंस्टॉल कर लें।
    स्टेप 2इसके बाद ऐप को ओपन करें।
    स्टेप 3अब ऐप के लेफ्ट में सबसे ऊपर दी गई तीन लाइन पर टैप करके ऑप्शन में जाएं।            
    स्टेप 4इसके बाद सबसे नीचे के सेक्शन में दिए गए सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
    स्टेप 5सेटिंग में जाने पर सबसे ऊपर स्पीच इंजन दिखाएगा। अगर स्मार्टफोन में कोई स्पीच इंजन नहीं है तो गूगल टेक्स्ट-टू-स्पीच इंजन इंस्टॉल कर लें।
    स्टेप 6इसके बाद स्पीच लैंग्वेज सेक्शन में जाकर हिन्दी या इंग्लिश लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लें और फिर नीचे दिए गए मैनेज वॉयस

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad