Header Ads

  • Breaking News

    एयरटेल ने पेश किया 289 रूपए का नया प्रीपेड प्लान, जानें क्या मिलेंगे बेनेफिट्स

    ये एक ओपन मार्केट प्लान है तो इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है।

    भारती एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जोकि 289 रूपए की कीमत के साथ है। बता दें कि एयरटेल के इस प्लान की सीधी टक्कर में आइडिया का 295 रूपए की कीमत वाला प्लान है।

    टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल का ये नया प्लान 42 दिनों की वैलिडिटी के साथ है। जिसके साथ इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लोकल, STD और फ्री रोमिंग कॉल्स की सुविधा के साथ है। इसके अलावा इस प्लान में 1GB 2G/3G/4G डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। बता दें कि ये एक ओपन मार्केट प्लान है तो इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है।


    इसके बाद एकबार बात करें एयरटेल के इस प्लान की टक्कर में आइडिया के 295 रूपए वाले प्लान की तो इसमें 5GB 2G/3G/4G डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी भी 42 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। मगर इसके लिए प्रतिदिन 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट्स की समय-सीमा तय की गई है।

    जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने सबसे कम कीमत वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत को और भी घटा दिया है। दरअसल एयरटेल ने अपने 399 पोस्टपेड प्लान पर 50 रूपए का डिस्काउंट पेश किया है जोकि प्रतिमाह 6 महीनों के लिए है। जिसका मतलब है कि कस्टमर्स को 6 महीनों के लिए 399 रूपए की जगह केवल 349 रूपए का भुगतान करना होगा। वहीं इस ऑफर को देखा जाए तो यूजर्स को कुल 300 रूपए के डिस्काउंट की सुविधा इसके तहत मिलेगी। 

    बता दें कि एयरटेल के 399 रूपए वाले इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान में प्रतिमाह 20GB 4G डाटा मिलता है। हालांकि कंपनी इसमें 12 महीनों के लिए अतिरिक्त 20GB डाटा की सुविधा भी दे रही है जिसके हिसाब से यूजर्स को कुल 40GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही ये प्लान डाटा रोलओवर की सुविधा के साथ है, जिसका मतलब है कि इसमें बचे हुए डाटा को अगले महीने प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स लोकल व STD नेटवर्क पर और आउटगोइंग कॉल्स पर फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 SMS और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 



    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad